


नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमा गांव में सोमवार को जहरीला इंडियन रसल वाइपर अजय चौधरी के घर में देखा गया। जिसको लेकर नारायणपुर पैक्स अध्यक्ष नीलाभ चौधरी ने वन विभाग को जानकारी दिया तो वन विभाग की टीम मौजमाबाद पहुंच जहरीला रसल वायपर को पकड़ कर बाहर किया।
