

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर पश्चिम पंचायत अंगर्गत मौजमा गॉव से सड़क किनारे सरसौं एवं मकई के खेत से रविवार की दोपहर भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर 43 लीटर अवैध फ्रुटी विदेशी शराब बरामद की है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने देते हुए बताया की मामले में भवानीपुर पुलिस मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।
