भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में मौनी अमावस्या को लेकर लाखों कांवरियों ने अजगैवीनाथ धाम के उत्तरवाहनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई|आज के दिन की ऐसी मान्यता है कि मिथलांचल के कांवरिया पार्वती कुल के वंसज होने पर बाबा भोलेनाथ की तिलक उत्सव मनाने के लिए आज ही अजगैवीनाथ धाम के उत्तरवाहनी गंगा में स्नान करते हुए उत्तरवाहनी गंगा जल लेकर पैदल बैधनाथ धाम पहुचकर सरस्वती पूजा की दिन बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण करते हुए तिलक उत्सव मनाते है यह परंपरा प्राचीनकाल से चली आ रही है|
इसी को लेकर अजगैवीनाथ धाम में खासकर मिथलांचल के कांवरिया अजगैवीनाथ धाम पहुचते है और उत्तरवाहनी गंगा में स्नान कर पैदल बाबा बैधनाथ का यात्रा करते हैं|
प्रसाशन द्वारा गंगा घाट सहित शहर के अन्य जगहों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया गया है साथ ही नगर परिषद के द्वारा गंगा घाट सहित शहर के अन्य जगहों में साफ सफाई भी की गई है|