लगातार बारिश से फूल वाले फल फसल को किया तहस नहस
जनजीवन रहा अस्त-व्यस्त,सड़कें रही सुनी
नवगछिया : भागलपुर जिले सहित नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर तेज हवा के साथ बारिश हो रहे बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । वहीं मौसम के कूल होने पर लोगों ने अपने समेट के रखे रजाई कंबल और फुल कपड़े को निकाल लिया है ।
बारिश होने के कारण कहाँ फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ने का अनुमान है। इलाके के किसानों ने बताया कि अचानक बे-मौसम इस बरसात से सिर्फ मकई के फसल को फायदा हो सकता है। अन्य फसलों को नुकसान ही पहुंचेगा क्योंकि सरसों का फसल कहीं कट रहा है तो कहीं पका हुआ खेतों में पड़ा हुआ है। इस बारिश से उस पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा वहीं आम एवं लीची में भी काफी नुकसान है। आम एवं लीची को लेकर के यहां किसानों का मन काफी छोटा हो रहा था लेकिन वही देर से ही लगभग आम के बागानों में मंजर आया है।
जिसे किसानों में थोड़ी राहत भी है। कहीं-कहीं पर मंजर से मटर के दाने जैसा आम का भी फलन होने लगा है लेकिन इस बारिश से कुछ नुकसान होने की भी उम्मीद है। वही लीची के भी फसल पर बुरा प्रभाव पड़ने वाला है। वैसे गोपालपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि बारिश के लगातार होने से फसल पर बुरा प्रभाव पड़ने का अनुमान है। बारिश भी बे-मौसम है इसलिए इसे हर चीज में नुकसान ही होने का उम्मीद है। नारायणपुर के किसान रंजीत चौधरी, जयकुमार चौधरी, शंभु यादव, कैलू मियां, अजय चौधरी आदि किसान बताते हैं कि किसानों को अंतिम समय इस बारिश से नुकसान के अलावा फायदा नहीं होना है अगर बारिश के साथ तेज हवा बह जाएगा तो मक्के को भी नुकसान पहुंचाएगा।