भागलपुर में लगातार बदलते मौसम और बढ़ती ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासतौर पर छोटे बच्चे सर्दी, खांसी और वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं।
भागलपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों में सर्दी और खांसी के लक्षण आम हैं, लेकिन इस समय ठंड का असर अधिक होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने और ठंडी हवा से बचाने की अपील की।
डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि बच्चों को सर्दी-खांसी से बचाने के लिए उनके खानपान में गर्म और पौष्टिक आहार शामिल करें। साथ ही, घर को गर्म रखें और बच्चों को ठंडे पानी या ठंडी जगहों पर जाने से बचाएं।
मौसम के इस बदलाव का असर केवल बच्चों तक सीमित नहीं है; वयस्कों में भी सर्दी और बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ठंड के इस मौसम में सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेने की सलाह दी है।