बिहपुर:तपती धूप के कारण आम के फल जलकर धरती गिरने के कारण किसान परेशान थे । पर पीछले तीन दिनों से मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिस के कारण आम की फसल में पुन: रौनक लौट आई है । आम,लीची,केला प्रखंड में प्रचुर मात्रा में खेती की जाती है । इस वर्ष आम में अच्छे फल आने से किसान काफी खुश थे । पर दिन-ब-दिन बढती गर्मी और पछुआ हवा ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरना शुरु कर दिया था । बागों में आम की फलियों के गिरने से किसान हताश और निराश हो चले थे । पर तीन दिन से लगातार पुर्वा हवा और हल्की धूप से आम में रौनक लौट आई हैं । किसानों ने राहत की सांस ली है । किसान सर्वेश कुमार बताते हैं की इस वर्ष यदि प्रकृति की मार नही पड़ती है तो किसानों को काफी फायदा होगा ।
मौसम ने बदली करवट आम में लौटी रौनक ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर May 13, 2024Tags: Mausam ne