गोपालपुर – संदेास्पद स्थिति में थाना क्षेत्र के बडी मकंदपुर गाँव के सब्जी विक्रेता सिंटू भगत की मौत बुधवार की देर रात को हो गई .मिली जानकारी के अनुसार सिंटू भगत को उसके कारोबारी साझीदार सैदपुर गोढियारी निवासी रंजीत सिंह ने अपने यहाँ अायोजित जन्मदिन समारोह में ऑटो से लाया. जहाँ जम कर शराब की पार्टी में नाज गाना हुआ. पार्टी के दौरान फायरिंग करने की बात भी पडोसियों द्वारा कही जा रही है. पार्टी की समाप्ति के बाद देर रात को उसके साझीदार अपने सहयोगियों के साथ उस उसके घर पहुँचाने गये कि रास्ते में लत्तीपाकर में ऑटो के दुर्घटना ग्रस्त होने पर सिंटू की मौत हो गई और अन्य सभी लोगों को मामूली चोट आई.
मृत सिंटू को उसके साझीदार द्वारा उसके घर पहुँचा दिया गया. थोडी देर बाद अहले सुबह परिजनों द्वारा उसे सीएचसी गोपालपुर लाया गया. जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार द्वारा सिंटू को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य घायलों का इलाज सीएचसी में किया गया. पीएचसी में मौजूद सिंटू के परिजनों ने बताया कि देर रात को घर से उसे पार्टी के नाम पर बुलाया गया और उसकी हत्या कर शव को घर पहुँचा दिया गया.परिजनों ने बताया कि रंजीत सिंह के साथ सिंटू लंबे समय से साझेदारी में सब्जी का कारोबार किया करता था.
गोपालपुर पुलिस ने शव का सीएचसी में पंचनामा बना कप शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. पत्नी बबीता देवी ने सडक दुर्घटना में अपने पति की मौत होने का मामला दर्ज करवाया है.मृतक सिंटू को तीन छोटे -छोटे बच्चे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा. परन्तु गोढियारी से लेकर बडी मकंदपुर तक सिंटू की मौत सडक दुर्घटना में लोगों के गले नहीं उतर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व गोपालपुर पुलिस के अनुसंधान से ही दूध का दूध व पानी का पानी होने की बात कही जा रही है. इंसपैक्टर सह थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि पत्नी के द्वारा सडक दुर्घटना में मौत होने का आवेदन दिया गया है.