नारायणपुर : बैकठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड छह स्थित मवि चहौद्दी दियारा का एक कमरा गंगा नदी में समा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय का ऑफिस, शौचालय व अन्य कमरा गंगा के कटाव की जद में आ गया है. विद्यालय कभी भी गंगा में समा सकता है. प्रधानाध्यापक ने पूर्व में अधिकारियों को कटाव के बारे में लिखित सूचना दी थी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आवश्यक कागजात व अन्य जरूरी सामान को सुरक्षित जगह पर रखा गया है. विद्यालय का स्थापना डीपीइपी-3 कार्यक्रम के तहत वर्ष 2000 में हुआ.
वर्ष 2014 में विद्यालय प्राथमिक से मवि के रूप में उत्क्रमित हुआ. वर्तमान में इस विद्यालय में कुल 182 छात्र-छात्राओं में 84 लड़की व 98 लड़के शामिल हैं. वार्ड सदस्य हजारी मंडल ने बताया कि विद्यालय के गंगा में समा जाने से 182 छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में परेशानी होगी. उक्त विद्यालय भवनहीन हो जायेगा. यहां के छात्र-छात्राओं को चहौद्दी दियारा से छह किलोमीटर दूर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुधैला जाना पड़ सकता है. ग्रामीण बताते हैं कि उक्त विद्यालय की दूरी बहुत ज्यादा है. दो छोटी-छोटी गंगा की उप धारा पार करके जाने में बच्चे असहज हो जायेंगे. मुख्य गंगा के उस पार के विद्यालयों में अभिभावक बच्चों को संसाधन के अभाव में भेजना पसंद नहीं करेंगे.