बिहपुर – विद्यालय वो शिक्षा का मंदिर है।जहां छात्र शिक्षा ग्रहण को जुटते है.लेकिन सामाजिक तत्व विद्यालय को अपना निशाना बनाने से नही चूक रहे है.मध्य विद्यालय अमरपुर में शाम ढलते ही नशेड़ी जुट जाते है और नशा का सेवन करते है.नशेड़ियों के करतूत से अजीज होकर विद्यालय की प्रधानाध्यापक भवानी कुमारी व प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला अमरपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी बिंदु ने बिहपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है.
आवेदन में बताया गया की मवि अमरपुर व प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला अमरपुर में शाम सात बजे के बाद असामाजिक युवक जुट जाते है और नशा का सेवन करते है.आये दिन मेन गेट का ताला तोड़ दिया जाता है ,चाहरदीवारी को नुकसान करते है ,किवाड़ तोड़ देते है ,नल का टोटी तोड़ कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इस नशेड़ी के खिलाफ अगल -बगल के लोग कुछ बताने से परहेज करते है.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल किया जा रहा है.