


भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज) में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला मुंगेर से इलाज के लिए आए मरीज के परिजनों का मोबाइल चोरी होने का है। परिजनों ने अस्पताल में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से शिकायत की, लेकिन उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराने की सलाह देकर पल्ला झाड़ लिया।
मरीज के परिजन राजा कुमार ने अपने मोबाइल की खोजबीन जारी रखी। MY डिवाइस ऐप के जरिए उन्हें पता चला कि उनका मोबाइल तिलकामांझी चौक के पास है। जब वे बताए गए लोकेशन पर पहुंचे, तब तक चोर मोबाइल रिसेट कर फरार हो चुका था। जिस दुकान में मोबाइल को रिसेट करवाया गया, वहां का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक युवक दो मोबाइल लेकर पहुंचा हुआ दिख रहा है।

पीड़ित राजा कुमार ने आरोप लगाया कि फुटेज में दिख रहा सूरज नाम का व्यक्ति मायागंज अस्पताल में मौजूद था और उसी ने उनका मोबाइल चोरी किया। राजा कुमार की बहन ललिता देवी आईसीयू में भर्ती हैं, जिनके साथ वे अस्पताल आए थे। उन्होंने बताया कि मोबाइल चार्ज में लगाने के महज दो मिनट बाद ही उक्त व्यक्ति ने इसे गायब कर दिया।
MY डिवाइस ऐप से मोबाइल का लोकेशन ट्रैक करने पर तिलकामांझी चौक का पता चला। जब तक वे दुकान पहुंचे, चोर वहां से फरार हो चुका था। दुकानदार से सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद स्पष्ट हुआ कि चोरी का शक जिस युवक पर था, वह शाम के वक्त भी अस्पताल के आसपास टहलता नजर आया।

पीड़ित ने कहा कि वे इस मामले में पुलिस से शिकायत करेंगे। घटना के बाद से अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
