


भागलपुर के मायागंज अस्पताल कर्मी एक दूसरे पर दलाली का आरोप लगाकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों कर्मियों के बीच जमकर हाथापाई हुई। जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल मायागंज अस्पताल के ओपीडी विभाग में कार्यरत मोहम्मद सरुद्दीन पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पहुंचे थे।

जहाँ कार्यरत कर्मी मनोज कुमार ने सरुद्दीन पर लोगों से पैसा लेकर अल्ट्रासाउंड कराने का आरोप लगाते हुए अल्ट्रासॉउन्ड करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद मनोज कुमार और मोहम्मद सरुद्दीन के बीच जमकर हाथापाई हुई।वहीं मोहम्मद सरुद्दीन ने बताया कि मनोज कुमार बिना पर्ची का दवा लेने के आये थे जिसका मैंने विरोध किया था. इसको लेकर मनोज ने अल्ट्रासाउंड करने से मना कर दिया.
