भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर,बिहार के भागलपुर में जेएलएनएमसीएच अस्पताल क्षेत्र का एक बड़ा सरकारी अस्पताल है जिसमें भागलपुर के अलावे कई जिलों से यहां मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते आए दिन यहां पर मरीजों को लचर व्यवस्था का दंश झेलना पड़ता है ऐसा ही ताजा मामला मायागंज अस्पताल में आज देखने को मिला गौरतलब हो कि एक इनकम टैक्स के कर्मी बिहार चंद्र ठाकुर का इलाज मायागंज अस्पताल में.
चल रहा था और जब उसकी स्थिति नहीं सुधरने लगी तो उनके बेटे पवन कुमार ठाकुर दूसरे जगह इलाज को जाने लगे परंतु डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने परिजन को बताया कि 3 दिन हमारे यूनिट में रखें यह ठीक हो जाएगा लेकिन अपने यूनिट में हेमशंकर शर्मा एक बार भी मिलने नहीं आए जिससे उसकी स्थिति और नाजुक होती गई और उसका निधन हो गया इसको लेकर परिजन मायागंज अस्पताल में घंटों बवाल काटा परिजन का कहना था हमारे पिताजी की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रही थी फिर भी हम शंकर शर्मा ने यहां से नहीं जाने दिया जिसके चलते हमारे पिताजी का आज निधन हो गया इसका सिर्फ और सिर्फ दोसी डॉक्टर हेमशंकर शर्मा और उसकी यूनिट है ।