भागलपुर,बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्था को पटरी पर लाना चाहते हैं। हाल ही में उप मुख्यमंत्री द्वारा अस्पताल के औचक निरीक्षण का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसकी सराहना भी लोगों ने की।वहीं भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में आए दिन मरीजों को स्वास्थ सेवा में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल बुधवार को अस्पताल के ओपीडी विभाग और दवा वितरण केंद्र में दूरदराज से आए मरीजों दवाई लेने वह जांच कराने को लेकर काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिली। घंटों लाइन में खड़े लोगों ने बताया कि वे लोग सुबह से ही लाइन में खड़े हैं जबकि मरीजों के लिए इस गर्मी में भी किसी तरह की कोई सुलभ व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही।
उन्होंने कहा की वे लोग दूरदराज़ से आए हैं और सुबह से ही दवाई और इलाज के लिए लाइन में खड़े हैं लेकिन नाही लाइन में खड़े लोगों के लिए काउंटर के पास कोई व्यवस्था है और ना ही मरीजों के बैठने के लिए। इस गर्मी में भी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भाजपा नेता बहरहाल एक और जहां सरकार सूबे एक बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की बात करती