खरीक : कोसी नदी के तटीय पंचायत भवनपुरा के मैरचा में बीते कई सालों से लगातार हो रहे कटाव की त्रासदी से जूझ रहे सैकड़ों लोग बेघर हो गए.ऐसे बेघर लोगों को प्रशासन अब तक पुनर्वास नहीं करा सकी है.कटाव के दर्द से जूझ रहे मैरचा के 84 कटाव पीड़ितों ने खरीक अंचलाधिकारी से कटाव पीड़ितों को अविलंब पुनर्वास कराने की मांग की है. कटाव पीड़ितों का कहना है कि हम लोगों का घर कटकर कोसी में समा गया.
कई बार बसाने के लिए आवेदन दिया लेकिन हम लोगों को प्रशासन के द्वारा अब तक ना तो जमीन मुहैया कराया गया और ना ही कोई आश्वासन. कटाव पीड़ितों ने कहा कि पुनर्वास नहीं होगा तो हम लोग प्रखंड मुख्यालय का घेराव करेंगे.कटाव पीड़ितों ने इस संदर्भ में एक ज्ञापन खरीक अंचलाधिकारी को सौंपा है.खरीक अंचलाधिकारी ने कहा कि कटाव पीड़ितों को बसाने के लिए जल्द से जल्द प्रयास करेंगे.