खरीक – बिहपुर विधानसभा के विधायक इ शैलेन्द्र ने कहा कि मैरचा को कोसी कटाव से बचाने के लिये हर संभव प्रयास कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि मैरचा गांव में स्थिति भयावह है. स्थानीय लोगों के लिये यह किसी सुनामी से कम नहीं है.
शैलेन्द्र ने कहा कि जैसे ही उन्हें मालूम हुआ तो वे कटाव स्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचते ही महिला, बच्चे, बूढ़े एवं सभी ग्रामीण मुझ पर गुस्से का इजहार करने लगे. शैलेन्द्र ने कहा कि उनलोगों का गुस्सा लाजमी था. आखिर उनका अधिकार तो मेरे ऊपर ही बनता है.
शैलेन्द्र ने कहा कि उन्होंने कटाव के की स्थिति को मुख्यमंत्री को फोन पर बताया फिर जल संसाधन मंत्री और प्रधान सचिव से बात किया. इसके बाद स्थल पर एक घंटे के अंदर नवगछिया के एसडीओ ई अखिलेश कुमार समेत जल संसाधन विभाग के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और तीव्रता के साथ कटाव निरोधी कार्य शुरू करवाया.
शैलेन्द्र ने कहा कि मैरचा गांव की स्थिति पर वे पल पल नजर रख रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही कटाव को नियंत्रित कर लिया जाएगा.