नवगछिया के तेतरी के राजीव दास ने निजी फाइनेंस कंपनी के द्वारा मैच्यूरिटी पूरा होने के बावजूद राशि भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने जिला पदाधिकारी भागलपुर को आवेदन देकर गुहार लगायी है. आवेदन के अनुसार राजीव दास लोट्स प्रोफिसिमेंट निधि लिमिटेड नवगछिया शाखा कार्यालय में अभिकर्ता के रूप में कार्य करते हैं. जमाकर्ता से रुपये लेकर डेली व मंथली कार्यालय नवगछिया में जमा करते थे. मैच्युरिटी पूरा होने के बावजूद शाखा प्रबंधक राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं. मैच्युरिटी राशि पूरा होने के बाद 20 जनवरी को आवेदन किया था, लेकिन आवेदन देने के बावजूद राशि का भुगतान नहीं किया गया. न ही यह जानकारी दे रहे हैं कि राशि का भुगतान कब तक होगा.
मैच्यूरिटी पूरा होने के बावजूद राशि भुगतान नहीं करने का आरोप ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर March 29, 2024Tags: Mechyuriti