मेडिकल कान्फ्रेंस में हृदय रोग, कैंसर, न्योरोसर्जरी, मूत्र रोग एवं क्रिटिकल केयर जैसे संवेदनशील विषयों पर हुई व्याख्यान
भागलपुर,मेडिका हॉस्पिटल,कोलकाता एवं हीलिंग टच हॉस्पिटल,भागलपुर के द्वारा भागलपुर तथा आस पास के जिलों के चिकित्सकों के लिये भागलपुर में पहली बार मेडिकाकाॅन की ओर से भागलपुर व भागलपुर के आसपास के लोगों को महान महानगर जैसी चिकित्सा सुविधा अब भागलपुर में भी मिलने वाली है, जिसको लेकर एक अहम बैठक रखी गई है और एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कई रोगों के बारे में डॉक्टरों के बीच कई बिंदुओं पर वार्ता की गई, इस मेडिकल कान्फ्रेंस में हृदय रोग,
कैंसर, न्योरोसर्जरी, मूत्र रोग एवं क्रिटिकल केयर जैसे संवेदनशील विषयों पर व्याख्यान एवं विचार-विमर्श किया गया जिसमें कोलकता पटना एवं दिल्ली के सुप्रसिद्ध डॉक्टर ने अपना व्याख्यान दिया। राकेश सिन्हा इतना ऊंचा मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन मेडिकल आईसीयू के चेयरमैन संजय सिंह, पद्मश्री डॉक्टर दिलीप सिंह, महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, मेडिकल प्रेसिडेंट डॉक्टर सोमित्रा भारद्वाज के अलावे शहर के कई गणमान्य चिकित्सक उपस्थित थे।
वहीं पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर वासियों के लिए मेडिका की टीम ने जो कार्य किए है वो काफी सराहनीय है इससे शहरवासियों को काफी लाभ मिलेगा।वहीं संजय सिंह ने कहा भागलपुर वासियों के लिए मेडिका अमृतवाण साबित होगी।