नवगछिया पुलिस जिला के नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल रोड में पोखर के सामने रास बिहारी कॉलोनी में एक फर्जी डॉक्टर (डॉ० एस कुमार ) द्वारा संचालित क्लीनिक का पर्दाफाश हुआ है। यह डॉक्टर केवल इंटर पास है, फिर भी वह सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी कराने का दावा करता है। डॉक्टर के एक समर्थक ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैंने अपने बच्चों का सिजेरियन ऑपरेशन डॉक्टर साहब से ही करवाया है।”
कोई दूसरे ने लिखा कि जो डॉक्टर से जलते हैं उन्होंने करवाया है डॉक्टर साहब संडे को फ्री इलाज करते हैं ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फर्जी डॉक्टर आईसीयू में नवजात बच्चों का इलाज करता है और हर प्रकार की बीमारी का इलाज करता है। उनके क्लीनिक में प्रत्येक दिन सौ से अधिक मरीज आते हैं, जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल से जुड़े एएनएम और आशा के माध्यम से भेजा जाता है।
गुरुवार को, सभापति प्रतिनिधि की जांच के दौरान, छह नवजात बच्चों में से एक को रेस्क्यू कर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जांच में पाया गया कि उस नवजात को जॉन्डिस नहीं था, फिर भी उसे गलत तरीके से भर्ती कर इलाज किया जा रहा था।
यह घटना नवगछिया क्षेत्र में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को और अधिक मजबूती देती है।