नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के पहाड़पुर गॉव स्थित अमृत हेल्थ केयर अस्पताल का वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पीएचसी प्रभारी डॉ बिनोद कुमार के नेतृत्व में पाँच सदस्य स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जॉच की। जॉच के दौरान टीम ने बताया कि प्रथम दृष्टया अमृत हेल्थ केयर अवैध तरीके से संचालित पाया गया क्योंकि उसके पास पंजीकृत होने का कोई प्रमाण नहीं है। संचालक डॉ ललित कुमार अनुपस्थित पाए गए । पाँच सदस्य टीम में पीएचसी नारायणपुर के डॉ कुमार दीपक, लैब टेक्नीशियन राजीव रंजन, एक्स-रे टेक्नीशियन चंदन कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान थे।
वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ विनोद कुमार ने कहा कि जॉच अभियान की शुरुआत की गई है जल्द ही गहन जॉच अभियान चलाया जाएगा। जॉच के दौरान क्लीनिक में उपस्थित कर्मी ने पंजीकृत होने का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। केयर में अवैध पैथोलॉजी और मेडिकल स्टोर भी संचालित हो रहा था। चिकित्सक मौजूद नहीं थे। लेकिन एक कार्टून में भारी संख्या में यूज किया हुआ सिरिंच पाया गया है । टीम ने बताया कि अमृत हेल्थ केयर अवैध तरीके से संचालित हो रहा है।जिसका जॉच रिपोर्ट सिविल सर्जन कार्यालय को भेजा जाएगा।
पहाड़पुर में टीम द्वारा धाबा बोलने के बाद नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न गॉव में संचालित अवैध रूप से फर्जी क्लीनिक एवं पेथौलॉजी के संचालक के बीच खलबली मची हुई थी। जैसे जैसे संचालक को जानकारी होती गई शटर गिराकर धीरे धीरे वहॉ से खिसक गए थे।ग्रामीणों ने बताया की अवैध तरीके से संचालित अल्ट्रासाउंड संचालक गलत जाँच रिपोर्ट देकर चांदी काट रहा है ।
जाँच से बचने के लिए सूचना पट्ट पर डॉक्टर का नाम भी नहीं रहता है।टीम के द्वारा जांच होने पर क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक,अल्ट्रासाउंड सेंटर, एक्स-रे सेंटर और पैथोलॉजी सेंटर संचालक में हड़कंप मच गया। कई ने अपने सेंटर का शटर गिरा दिया था तो कई ने बोर्ड भी हटा लिया था । टीम ने कहा कि एक-एक करके सभी फर्जी क्लीनिक, एक्सरे जांच सेंटर, अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर, पैथोलॉजी का जांच होगा।