रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले विभिन्न गांवों में दशहरा मेला को लेकर सुरक्षा के ख्याल से पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था किया है। प्रखंड क्षेत्र के कुमादपुर, मुरली, मसुदनपुर बैसी, रंगरा, सधुआ, झल्लू दास टोला में दुर्गा पूजा के अवसर पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। सभी मेले में पुलिस पदाधिकारी को सुरक्षा बलों के साथ तैनात किया गया है।
इस संबंध में रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान ने बताया कि बीते बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सभी मेला स्थलों का मुआयना किया गया था। सभी मेला समिति को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही पुलिस वालों को भी तैनात कर दिया गया है। विशेष करके मेला के दौरान मेला स्थलों पर उपद्रवियों उचक्कों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी।
सभी मेले में मेला समिति को सीसीटीवी कैमरा लगाने को भी कहा गया है, ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान किया जा सके। पुलिस की प्राथमिकता मेले में शांति बनाए रखने की है। मेले के अलावे चौक चौराहों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। साथ ही सभी मेला समिति को निर्धारित समय पर मूर्ति विसर्जन करने का आदेश दिया गया है। विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है।