


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार से अगले सोमवार तक सुबह सात बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहपुर से नारायणपुर के बीच 33 हजार वाला तार गुजरा है.इस बीच जहां कहीं भी पेड़ तार से लग रहा है तो उसकी छटाई हो रही है.शेष समय आपूर्ती बहाल रहेगी.
