भागलपुर कल से मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें जिला स्कूल,क्राइस्ट चर्च बालिका हाई स्कूल,राजकीय इंटर बालिका स्कूल शामिल है। जिले में तीनों परीक्षा केंद्रों पर कंपार्टमेंट परीक्षा में 1275 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। पहली पाली सुबह 9:30 से तो दूसरी पाली दोपहर 2:00 से चलेगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 1275 छात्र-छात्राएं शामिल हो रही है। वहीं छात्र छात्राओं के लिए उन्होंने कहा कि इस एग्जाम में ऐसे बच्चे बैठते हैं जो एक या दो सब्जेक्ट में फेल होते हैं। चिंता की कोई बात नहीं है आप अच्छे से तैयारी करके आए और सफल होकर जाए। उन्होंने कहा कि मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।