भागलपुर के गोराडीह प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशनपुर जीछो परीक्षा देने आए दसवीं के छात्र का मंगलवार की शाम परीक्षा केंद्र से ही अपहरण हो गया, बताया जा रहा है कि यह छात्र द्वितीय पाली में उर्दू विषय का परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा था छात्र की पहचान लोदीपुर का रहने वाला मोहम्मद ताशिफ के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हुआ कि पहले कुछ साथियों में परीक्षा केंद्र पर तू तू मैं मैं हुई उसके बाद वह लोग परीक्षा केंद्र से बाहर निकले, बाहर भी थोड़ी देर आपस में गहमा गहमी हुई उसके बाद से तासिफ का कोई ठिकाना नहीं है।
वही गायब हुए छात्र मोहम्मद ताशिफ की मां का कहना है 5 दिनों से मैं ही परीक्षा केंद्र पर अपने बेटे को छोड़ने आ रही थी लेकिन आज मुझे कुछ जरूरी काम आ गया तो मैं अपने बेटे को परीक्षा केंद्र तक नहीं छोड़ पाई और परीक्षा केंद्र से निकलते ही मेरे बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया, अभी तक मेरा बेटा घर वापस नहीं आया है आज दूसरी पाली में उर्दू की परीक्षा देकर जब वह निकला है तो बापस नहीं आया है, परीक्षा केंद्र से साथियों से कुछ तू तू मैं मैं हुई थी उसके बाद से वह घर ही नहीं आया है ।
गायब हुए छात्र की मां स्कूल प्रबंधन पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए कह रही हैं जब बच्चे परीक्षा केंद्र के अंदर झगड़ा कर रहे थे तभी उन्हें सहूलियत से परीक्षा केंद्र के बाहर कर देना चाहिए था अगर वह इस पर ध्यान दिए रहते तो शायद मेरे बेटे के साथ ऐसी अनहोनी नहीं होती।वहीं विद्यालय का गेट खोल कर जांच करने की भी बात कही।
घटना के बाद घंटों परीक्षा केंद्र के पास हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा इसको देखते हुए प्रशासन भी उस बच्चे के तलाश में जुट गई है। खबर लिखने तक उस छात्र का कोई पता नहीं चल पाया है।