


नवगछिया के तेतरी में स्थित गौतम क्लासेज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन
नवगछिया : बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर परीक्षा में गौतम क्लासेस के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। गौतम क्लासेस के संचालक गौतम कुमार ने बताया कि इंटर परीक्षा में कुल 40 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से शत प्रतिशत छात्रों का परिणाम शानदार रहा और लगभग 90% छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की। कुछ छात्र एक-दो अंक के कारण द्वितीय श्रेणी में रहे।

इंटर परीक्षा में साक्षी कुमारी ने 370 अंक, रिमझिम कुमारी ने 333 अंक, अमृता कुमारी ने 313 अंक, स्नेहा कुमारी ने 320 अंक, ध्यानु कुमार ने 318 अंक, मुन्ना कुमार ने 315 अंक, लव कुश कुमार ने 320 अंक और चितरंजन कुमार ने 325 अंक प्राप्त किए।
वहीं, 2025 की मैट्रिक परीक्षा में गौतम क्लासेस के 80 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा में सौरव कुमार ने सर्वाधिक 468 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। अन्य प्रमुख छात्रों में स्नेहा कुमारी ने 447 अंक, तनु भारती ने 443 अंक, शांति कुमारी ने 415 अंक, दर्शन कुमार ने 436 अंक, विक्रम कुमार ने 438 अंक, कोमल कुमारी ने 362 अंक और दिलखुश ने 356 अंक प्राप्त किए।

इसके अलावा, हर्ष कुमार ने 371 अंक, केशव कुमार ने 374 अंक, मनप्रीत कुमार ने 390 अंक, मयंक कुमार ने 360 अंक, चंदन कुमार ने 300 अंक, मुस्कान कुमारी ने 381 अंक, तनु कुमारी ने 431 अंक, आरती कुमारी ने 300 अंक, हिमांशु कुमार ने 437 अंक, ऋषि कुमार ने 429 अंक, मिट्ठू कुमार ने 442 अंक, मनीष कुमार ने 312 अंक, सृष्टि कुमारी ने 437 अंक, वर्षा कुमारी ने 348 अंक, विवाह कुमारी ने 308 अंक, नंदनी कुमारी ने 396 अंक और गुड़िया कुमारी ने 432 अंक प्राप्त किए।
गौतम क्लासेस के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट परिणाम से यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत और मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
