नवगछिया : 15 फरवरी को आयोजित मैट्रिक की परीक्षा को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. मैट्रिक की परीक्षा को लेकर नो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सार्जेंट मेजर उपस्थित थे. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न करने को लेकर चर्चा की गयी. केंद्राधीक्षक से परीक्षा को लेकर तैयारी के बारे में पूछा गया. केंद्राधीक्षक ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यातायात थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि इंटर की परीक्षा में जिस तरह की तैयारी की गयी थी. उसी तरह की व्यवस्था मैट्रिक परीक्षा में भी करना हैं. मेट्रिक परीक्षा में सावित्री पब्लिक स्कूल में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
मैट्रिक परीक्षा को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 14, 2024Tags: Metric pariksha