

भागलपुर जिले के खरीक प्रखंड के दादपुर गांव में मां सरस्वती प्रांगण में महा दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल का विधिवत उद्घाटन मेला समिति के अध्यक्ष गुलशन यादव एवं मुख्य अतिथि अविनाश कुमार और विपिन मंडल ने किया।
दंगल में नेपाल काठमांडू से आए देवा थापा, उत्तराखंड के फकीर बाबा, मेरठ के शकीरा नूर सहित कई युवा महिला और पुरुष पहलवानों ने दमखम दिखाया। मुकाबलों में सबसे रोमांचक भिड़ंत नेपाल के देवा थापा और उत्तराखंड के फकीर बाबा के बीच हुई, जिसमें दोनों ने बराबरी का प्रदर्शन किया।

इस महा दंगल में महिला पहलवानों ने भी पुरुष पहलवानों के खिलाफ उतरकर शानदार कुश्ती लड़ी और कुछ मुकाबलों में पुरुष पहलवानों को पराजित भी किया। इस रोमांचक आयोजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे और नौजवान जुटे रहे।

महा दंगल का दूसरा और अंतिम मुकाबला गुरुवार को होगा, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।