महाल्या पूजा को लेकर गंगा नदी किनारे दंडाधिकारी को तैनात किया। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि छह अक्टूवर को महाल्या पूजा के दिन आस पास जिला से गंगा स्नान करने के लिए लोग आते हैं। नदी किनारे स्नान करने वाले की काफी भीड़ होती हैं। पांच जगहों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया।
जाह्नवी चौक टीओपी मोड़ पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी इस्माइलपुर संदीप कुमार को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया। जह्नानवी चौक पर कृषि समन्वयक सुधीर प्रसाद सिंह को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया हैं। ब्रह्म बाबा स्थान मोड़ पर सहायक तकनीकि प्रबंधक इस्माइलपुर को दंडाधिकारी तैनात किया हैं।
महादेवपुर घाट पुर्वी छोड़ पर कृषि समन्वयक इस्माइलपुर को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया हैं। महादेवपुर घाट पश्चिमी छोड़ पर कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया हैं। खरीक बीडीओ, इस्माइलपुर सीओ, परवत्ता थानाध्यक्ष को निर्देश दिया जाता हैं कि अपने स्तर से गश्ती करते हुए कड़ी निगरानी बनाए रखेंगे ।