नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार के स्वर्ण व्ववसायी अनिल पोद्दार के पुत्र इंटर कक्षा के छात्र शुभम कुमार उर्फ गोलू का सोमवार की अहले सुबह नवटोलिया काली मंदिर के समीप सीढ़ीघाट के पास स्नान करने के दौरान डुबने से मौत हो गई है स्थानीय भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार,नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार सीओ अजय सरकार ने कैंप कर एनडीआरएफ की टीम एवं मछुआरे व गोताखोर की मदद से लगातार शव ढुंढने का प्रयास जारी रखा.दुसरे दिन मंगलवार को 36घंटे बाद घटनास्थल से कुछ ही दुरी पर झाड़ी में डुबे छात्र का शव मिला.शव मिलने की खबर सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.
वहीं मधुरापुर के व्यवसाई का लगातार आना जाना लगा रहा था.मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा, पंचायत समिति प्रतिनिधि रंधीर कुमार, पैक्स अध्यक्ष नीलाब चौधरी भी लगातार प्रशासन व परिजनों के साथ खोजबीन में डटे रहे.शव को भवानीपुर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.व देर शाम परिजनों को सोंप दिया. मृतक शुभम दो भाई, एक बहन में सबसे बड़ा था.मौत पर मॉ सुनैना देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.उपप्रमुख अशोक कुमार यादव एवं मुखिया शांति देवी ने पदाधिकारी से संपर्क कर परिजनों को मुआवजा राशि देने की मॉग की है.वहीं सीओ अजय सरकार ने बताया कि परिजनों को सहायता राशि के साथ साथ दो बच्चे को बचाने वाली वृद्धा को सम्मानित किया जाएगा.