


नवगछिया – कदवा ओपी थाना क्षेत्र के पुलिस ने मिलन चौक कदवा से शराब के नशे में कदवा प्रताप नगर निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि महिला थाना कि थानाध्यक्ष पूनम कुमारी जाने वज्रा प्रभारी के साथ छापेमारी कर उजानी गांव से राजन बैठा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी संगीन मामले में फरारी था.
