


नवगछिया : दखल कब्जा में रहने के बावजूद विवादित भूमि को सीओ, कर्मचारी व अंचल अमीन की मिलीभगत से विपक्षी को दाखिल-खारिज कर देने का आरोप पकरा निवासी शंभू प्रसाद सिंह ने भूमि सुधार उप समाहर्ता को आवेदन देकर लगाया है. आवेदन के अनुसार बहन ने 665 वर्गफीट बिना बंटवारे की जमीन नयाटोला के प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव को बेच दिया. इस संबंध में वाद सब जज प्रथम के न्यायालय में लंबित है. सीओ, कर्मचारी एवं अंचल अमीन ने गलत तरीके से जमीन का दाखिल-खारीज कर दिया.

