नवगछिया | नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के मिल्की गांव के लोगो के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार को आवेदन दे कर मांग की है की बिहार में चल रहे जातीय जनगणना नगर परिषद के द्वारा न करवा कर बल्कि पंचायत स्तर से करवाया जाए। मिल्की गाँव के ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है की हमलोग 1987 ई० से कोसी नदी से कट कर बेघर होकर गोशाला की जमीन पर हमलोगों को उस समय प्रशासन द्वारा बसाया गया,
हमलोग उसी समय से गोशाला की जमीन पर परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे है। पुरा गाँव पंचायत का मतदाता है। इधर जातीय जनगणना हो रहा है, जिसमे हमलोगो का गणना नगर परिषद एवं पंचायत दोनो जगह से किया जा रहा है। जनगणना कर्मी से पूछा गया तो बोला कि हमलोगो को नगर परिषद एवं पंचायत दोनो जगह से करने का आदेश मिला है, जो कि दुखदायी बात है। हम क्षोत्रों का जातीय जनगणना एक जगह से कराया जाए। ग्रामीणों की मांग है की उनकी पंचायत से जनगणना किया करवाया जाए।