


बिहपुर – बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना सामने आई है. दोनों पक्षों के द्वारा थाने में आवेदन देकर कर्स दर्ज कराया हैं . वहीं प्रथम पक्ष की अनीता देवी ने पांच लोगों को नामजद करते हुए आरोप लगाया है कि मेरे साथ घर में घुस कर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष के अनील शर्मा ने आवेदन में नो लोगों को नामजद करते हुए आरोप लगाया है. मेरे द्वारा अंचलाधिकारी को जमीन नापी के लिए आवेदन दिया गया है. उसके बावजूद मेरे साथ मारपीट किया गया.मेरा इलाज बिहपुर सीएएचसी में किया गया.इधर बिहपुर थाना अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्ष की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं .जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

