नवगछिया : नगरीय उच्च विद्यालय पहाड़पुर के सामने स्थित मिनी स्लुईस गेट के पास कोसी जल स्त्रोत धार में बने छठ घाट पर डूबने से पहाड़पुर गांव के बलराम गुप्ता का 40 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार गुप्ता की मौत हो गई।
मृतक गौतम गुप्ता स्थानीय पहाड़पुर चौक पर मिठाई की दुकान चला कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार की दोपहर गौतम गुप्ता सैलून में बाल कटवाने के बाद छठ घाट पर पूजा अर्चना करने गए थे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने घाट पर स्नान करना शुरू कर दिया, और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए।
घटना के तुरंत बाद घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने अन्य लोगों को सूचना दी। जैसे ही गौतम के डूबने की खबर उनके परिवार को मिली, पूरे परिवार में हाहाकार मच गया, जबकि प्रशासनिक महकमों में भी हड़कंप छा गया। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे आपदा मित्रों, स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा और उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, ताकि वे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया कर सकें।
परिजनों और गांव के लोग इस हादसे से गहरे शोक में डूबे हुए हैं।