

भागलपुर: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव में शनिवार रात बिजली बोर्ड में चिंगारी लगने से एक घर जलकर राख हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पुलिस और दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों के अनुसार, बंटी यादव पिता मन्नी यादव, जो वार्ड 11 के निवासी हैं, के घर में बिजली बोर्ड से चिंगारी निकलने के कारण आग लगी, जिससे उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। अब तक किसी भी सरकारी सहायता का कोई एलान नहीं किया गया है, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी मदद के लिए आगे आकर सहयोग किया है।

इस दौरान कई स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद थे और घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है।