

नारायणपुर: प्रखंड के चकरामी निवासी
इंदु देवी और उसके पति पंकज कु मंडल उर्फ अरविंद कु मंडल सतियारा के पास एनएच 31 पर सड़क दुर्घटना में एक जुलाई 2020 को मौत हुआ था। मृतक के पुत्र शिवम कुमार को अंचल में बुधवार को सीओ अजय कु सरकार,बीडीओ हरिमोहन कुमार ने संयुक्त रूप से आठ लाख का चेक आपदा के तहत दिया।