खरीक प्रतिनिधि भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन गुरुवार को खरीक प्रखंड के मिर्जाफरी के बुनकरों की समस्या से रूबरू हुए.डीएम ने महिलाओं द्वारा रेशम के धागे की कताई का बारिकी से अवलोकन किया. इस अवसर पर डीएम ने सिल्क धागा सूत कताई प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया. जिला पदाधिकारी ने खुद सिल्क धागा कताई कर प्रशिक्षण ले रहे महिलाओं का उत्साहवर्धन किया.मिर्जाफरी के बुनकरों की ओर से कस्तूरबा विकास ट्रस्ट के सचिव रंजीत कुमार ने इस संदर्भ में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मिर्जाफरी के बुनकरों को प्रशिक्षण,उत्पादित खादी और सिल्क कपड़ों का.
विपणन,आधुनिक चरखा और हैंडलूम मशीन उपलब्ध कराने की मांग की है. डीएम ने मिर्जाफरी में अवस्थित विभिन्न ने वस्त्र उत्पादक फैक्ट्रियों को नजदीक से देखा. खादी, सिल्क कपड़ों और वस्त्र उत्पादन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने जिला उद्योग विभाग के जीएम को मिर्जाफरी के बुनकरों से बात कर उसे जरूरी प्रशिक्षण देने,सिल्क सिटी का परिभ्रमण कराने और नई तकनीक से अवगत कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ नवगछिया एसडीओ यतेंद्र पाल,बीडीओ राजीव रंजन अंचलाधिकारी निशांत कुमार उस्मानपुर मुखिया गणेश मंडल कस्तूरबा विकास ट्रस्ट सचिव रंजीत कुमार, कमरुज्जमां अंसारी,आबिद अंसारी,जियारत अंसारी,भूपेंद्र दास, परमेश्वर दास,कातिन उषा देवी, सुनीता देवी, समेत स्थानीय ग्रामीण और बुनकर मौजूद थे.