


खरीक – खरीक थाना क्षेत्र के मिरजाफरी गांव में दो पक्षों बीच विवाद के बाद जम कर पथराव होने की सूचना है. मामले की जानकारी मिलते ही खरीक पुलिस मौके पर पहुँची.काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया.इसके बाद नवगछिया एसपी एसके सरोज,एसडीओ यतेन्द्र पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार iनवगछिया, बिहपुर, झंडापुर, ढोलबज्जा समेत अन्य थाने की पुलिस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पहुँचे.जहाँ माइकिंग कर दोनों सम्प्रदायों द्वारा लगाया गया भीड़ को हटाया, इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुआ.
