


लाइफ अभियान अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में मिशन लाइफ ,मेरी लाइफ कार्यक्रम से संबंधित जनजागरुकता वीडियो तथा मिलेट्स (मोटा अनाज)से संबंधित वीडियो तथा स्टॉल लगाया गया.सभी प्रतिभागियों के मध्य आईईसी सामग्री भी प्रदर्शित किया गया. सभी प्रतिभागियों से पर्यावरण अनुरूप जीवनशैली अपनाने हेतु शपथ दिलवाया गया.

और साइकिल रैली निकालकर लोगो को पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिल के प्रयोग हेतु आग्रह किया गया.जिला परिषद नंदिनी सरकार सरकार से मिशन लाइफ कार्यक्रम की सराहना की.मौके पर सम्राट फाउंडेशन की चेयरमेन सोनम चौधरी, शिक्षिका मीना कुमारी, फरहत नाज, बिपिन कुमार, शैलेन्द्र कु शर्मा,अमरेंद्र सिंह, मो शमीम, सहित सैकड़ों युवती उपस्थित थे.
