राजेश भारती की रिपोर्ट
नवगछिया: नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर के अभिषेक मिश्र शानू का चयन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के हिंदी कमेंट्री के लिए किया गया है, जिसके जरिए अभिषेक देश दुनिया में अपना परचम लहराएगा। उन्नीस वर्षीय अभिषेक ने बताया लाइव कमेंट्री को स्पोर्ट्स फ्लेशेज़ के ऑफिसियल ऐप और यूट्यूब पे पूरे विश्व के किसी भी देश के श्रोता सुन सकेंगे और अभिषेक का कहना है पहली बार मिले इतने बड़े मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे। इससे पहले इस चैनल पे पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा, मो कैफ, पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा, चेतन शर्मा, महिला क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा आदि कमेंट्री कर चुके हैं।
कैसे की अभिषेक ने कमेंट्री की शुरुआत
बचपन के दिनों में जब आकाशवाणी रेडियो पर कॉमेंट्री सुना करता था, पिता से डांट खाने के बावजूद वह घर के एक कोने में बैठकर कॉमेंटेटर की शैली और आवाज़ का नकल किया करता था। उसने भागलपुर में हुए अंगिका कप की कॉमेंट्री किया, जहां उसकी तारीफ मैच खेल रहे ईशान किशन और सौरभ तिवारी ने किया था। फिर उसने नेपाल रेडियो पर सबसे कम उम्र (15 वर्ष) में अन्तर्राष्ट्रीय मैच की कॉमेंट्री कर ना सिर्फ इतिहास रचा बल्कि क्षेत्र के लोगों का मान भी बढ़ाया। संजय बनर्जी और हर्षा भोगले जैसे दिग्गज कॉमेंटेटर को अपना आदर्श मानने वाले अभिषेक ने बताया उसका अगला लक्ष्य अन्तर्राष्ट्रीय मैचों की अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम से कॉमेंट्री करना है।
पढ़ाई में भी अव्वल रहा अभिषेक
बचपन से ही अभिषेक पढ़ाई में भी अव्वल रहा और मध्यमवर्गीय परिवार के बीच इकलौता लड़का है। अभिषेक के पिता बिपिन बिहारी मिश्र संस्कृत हाई स्कूल में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। उसकी दोनों बहनें श्रुति और शिप्रा 12 वीं की छात्रा है। अभिषेक के इस कामयाबी से पूरे जिले में खुशी का लहर है।