


भागलपुर जिले में कुपोषण के खिलाफ चलाए गए अभिनव अभियान मिशन केयर 45@डोर की सफलता की कहानी अब राष्ट्रीय स्तर पर सराही जा रही है। कोलकाता के प्रतिष्ठित समाचार पत्र मिलेनियम पोस्ट ने 17 अप्रैल 2025 के अपने संपादकीय लेख Nourish To Flourish में इस मिशन पर आधारित विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की है। लगभग आधे पन्ने में छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की पहल पर अगस्त 2024 में एक नया मॉडल तैयार कर मिशन की शुरुआत की गई।
मिशन के तहत समेकित बाल विकास परियोजना के सहयोग से भागलपुर जिले के 10057 कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उनके माता-पिता की काउंसलिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस के संयुक्त प्रयास से बच्चों को पोषक आहार, दवा और देखभाल मुहैया कराई गई, जिससे बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषण से बाहर आ सके।

मिलेनियम पोस्ट के आलेख में इस पूरे अभियान की कार्यप्रणाली, योजना, चुनौतियां और उपलब्धियों को विस्तार से प्रस्तुत किया गया है। लेख में भागलपुर मॉडल को पूरे देश में दोहराने लायक बताया गया है, जिससे अन्य जिलों को भी प्रेरणा मिल सके।
यह उपलब्धि भागलपुर प्रशासन और संबंधित विभागों के समन्वित प्रयास का परिणाम है, जिसने मिशन केयर 45@डोर को एक सफल और सराहनीय उदाहरण बना दिया है।
