बिहपुर: शुक्रवार से शिक्षा विभाग के नए निर्देश के आलाेक में राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में नया व माडल टाईम टेबल व मिशन दक्ष विशेष कक्षा लागू हो गया । इस नए निर्देश का बिहपुर प्रखंड के सभी स्कूलों में पहले दिन माडल टेबल के ससथ साथ मिशन दक्ष विशेष कक्षा का शिक्षकों ने पालन किया।शनिवार को बिहपुर प्रखंड के मवि बिक्रमपुर में आठवीं घंटी अपराह्न 3:30 बजे कक्षा समापन होने के बाद छुट्टी दे दी गई।जिसके बाद शिक्षिका निभा कापरी व शिक्षक अनिमेष कुमार के द्वारा यहां पांच-पांच बच्चों के साथ 3:30 से 4.15 मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षा का संचालन हुआ।प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध यादव ने बताया कि 4:15 बजे से पांच बजे के बाद कक्षा एक व दो को छोड़कर शेष सभी वर्ग के बच्चों का होमवर्क दिया गया।पाठ टीका तैयार कर मिशन दक्ष के बच्चों का प्रोफाईल तैया किया गया।वहीं मिशन दक्ष के तहत इन पठन-पाठन में कमजोर बच्चों की विशेष कक्षा ली गई।इन बच्चों को सप्ताहिक मूल्यांकन कर प्रोफाईल तैयार किया जाएगा।वहीं इस बावत पूछने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजी राय ने शनिवार को दूरभाष पर बताया कि प्रखंड के सभी प्रावि व मवि में विभागीय निर्देशानुसार मिशन दक्ष का सुचारू संचालन हो रहा है।
मिशन दक्ष विशेष कक्षा का शिक्षकों ने किया पालन ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर December 3, 2023 December 2, 2023Tags: Mission daksh