


नवगछिया – तेतरी दुर्गा मंदिर के पास एक मिठाई की दुकान में देर रात टाटा 407 गाड़ी अचानक घुस जाने से अफरातफरी का माहौल बन गया. इस घटना में कई लोगों ने भाग कर जान बचाई और वे लोग बाल बाल बच गए. लोगों ने बताया कि ट्रक तेतरी जीरोमाइल से 14 नंबर सड़क होते हुए आ रही थी. इतने में चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह मिठाई की दुकान में घुस गया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की मदद से ट्रक को दुकान से निकाला गया.
