नवगछिया : मिथुन यादव हत्याकांड में पुलिस सक्रिय है . इस संबंध में दारोगा व नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा से मिले. एसपी ने बताया कि पुलिस काम कर रही हैं शीघ्र ही आरोपित गिरफ्तार होगा. गोसाईगांव के दमदम यादव का मिथुन यादव शाला था. दमदम यादव को कम हमे मिथुन यादव अधिक बहनोई मानते हैं. हमारे समर्थक को मारने वाला ज्यादा दिन स्थिर नहीं रह सकता है. मिथुन अपना जमीन खरीद किया था. मिथुन जमीन का करोबार करते थे. जमीन के ब्रोकरों को मिथुन पर नजर थी. मिथुन को सतर्क रहने के लिए कहा था. उन्हें चेतावनी दी गई कि सर्तक रहिए नहीं तो हत्या हो जायेगी.
मिथुन यादव की स्कार्पियों गाडी एनएच 31 पर ही आवास से चोरी हुई थी. उस समय भी मिथुन यादव को सर्तक किया था. मिथुन यादव सबका दुलारा थे. उसके पास जो भी जाता था चाय नश्ता करके ही लौटता था. किसी की भी सरकार हो हत्या को कोई भी रोक नहीं सकता है. छिना छपटी में कमी हुई है. सामुहिक दुष्कर्म व दुष्कर्म पर रोक लगी है. सरकार अपना काम कर रही है. भाजपा के साथ सरकार बनाकर नीतीश कुमार अच्छे से सरकार चल रही है. अपराध पर नियंत्रण किया जा रहा है. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपित अपना मोबाइल की सीम बदलते रहता है. पुलिस कार्य कर रही हैं. शीघ्र आरोपित गिरफ्तार होगा.