


नवगछिया : मिथुन यादव हत्या मामले में पूर्व सांसद जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पु यादव मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. पप्पु यादव ने कहा कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से बात हुई है. उन्होंने 72 घंटे का समय मांगा है. मृतक के परिजन सहमें हुए हैं. हत्याकांड के आरोपित को जेल में रखने के बजाय इंनकाउटर कर देना चाहिए. परिवार के लोगों की सुरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस की भी मांगा है. ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों नवगछिया थाना क्षेत्र के एसडीपीओ आवास के सामने गोदाम निर्माण करवा रहे इस्माइलपुर प्रमुख के पुत्र मिथुन यादव की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था. नवगछिया थाना में मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. किंतु अभी तक इस मामले में एक भी आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

