कभी भी चार गांवों का फोरलेन सड़क से आवागमन हो सकता है बाधित
ढोलबज्जा: कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कदवा के भूतनाथ स्थान के समीप कोसी बांध टूटने के बाद शुक्रवार को भरोसा सिंह टोला कदवा में शिव मंदिर समीप पीसीसी ढलाई सड़क के नीचे से मिट्टी को काट कर बाढ़ का पानी पचगछिया की ओर निकलने लगा है.
उसी जगह पुलिया व सड़क के नीचे से पानी पंचगछिया व भरोसा सिंह टोला के बिहार में तेजी से फैलने लगा है. जहां किसानों के सैकड़ों एकड़ में खेतों में लगे मक्का व धान की खेती डूबने लगे हैं. वही नवगछिया सीआई अंबिका प्रसाद ने भी शुक्रवार को कदवा व ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.