


भागलपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के मिक्सिंग प्लांट का वाहन सोमवार को बरारी पुल घाट के पास निर्माण स्थल की ओर जाते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन चालक, छपरा निवासी 36 वर्षीय शैलेंद्र यादव वाहन के नीचे आधे घंटे से अधिक समय तक दबा रहा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग को लेकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया।
इस मामले में भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि मृतक शैलेंद्र यादव के परिजनों को विभाग की ओर से जल्द अनुदान स्वरूप राशि व अन्य सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक दुखद दुर्घटना है और मजदूर शैलेंद्र यादव की मौत से हम सभी मर्माहत हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
