महिला थानाध्यक्ष नें तेतरी दुर्गा मंदिर में करवाई शादी, फिर लाया गया महिला थाना
नवगछिया : मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी .. कहावत को चरितार्थ एक प्रेमी युगल ने शुक्रवार को किया । नवगछिया महिला थाना में शुक्रवार को एक शादी रचाई गई हालांकि यह शादी पूर्व में नवगछिया के ही तेतरी दुर्गा मंदिर में हुई लेकिन मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा इसका विरोध करने पर पुलिस ने प्रेमी युगल को महिला थाना नवगछिया लेकर आई । बताया जा रहा है कि नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड के गणेशपुर निवासी रंजीत मुनि के पुत्र मनीष कुमार और उसी गाँव में अपनी ननिहाल में रहने वाली एक लड़की मीना कुमारी का पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था । दोनों बालिक हैं । वही जब इसकी जानकारी लड़के के माता-पिता को हुई तो उन्होंने इस संबंध का विरोध करते हुए लड़के को शादी नहीं करने पर मजबूर किया हालांकि माता-पिता की बात सुनने के बाद लड़के ने भी अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए शादी करने से इनकार कर दिया था लेकिन इसके बाद लड़की वालों ने लड़के के विरोध में महिला थाने में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई ।
जिस पर नवगछिया महिला थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी ने संज्ञान लेते हुए दोनों प्रेमी एवं प्रेमिका को तेतरी दुर्गा मंदिर में शादी करवाने के बाद दोनों के परिजन को थाना बुलाया गया और समझा बूझकर शादी को स्वीकार करने के लिए मनाया गया । दोनों परिजनों को शादी को तैयार देख प्रेमी युगल और थाने के सभी पुलिसकर्मी के चेहरे के चेहरे खिल उठे । वहीं महिला थाना से ही दुल्हन की विदाई हुई । महिला थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी ने दोनों नव दंपति को खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया वही संबंध में पूछे जाने पर नवगछिया महिला थानाअध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि दोनों लड़का और लड़की बालिक था दोनों शादी के लिए तैयार थे परंतु दोनों के परिजन शादी का विरोध कर रहे थे इसलिए पुलिस ने दोनों की शादी तेतरी दुर्गा मंदिर में करवा दी और फिर दोनों के परिजन को समझा बूझकर मना लिया गया ।