एमएलसी चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नवगछिया प्रखंड में कुल 1380 मतदाता है जो गुरुवार को अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसको लेकर नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
जिसमे एक मतदान केंद्र पर 874 एवं दूसरे मतदान केंद्र 506 मतदाता है. गुरुवार की सुबह आठ बजे से पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान को लेकर नवगछिया बीडीओ व सीओ को प्रजाइडिंग ऑफिसर बनाया गया है. मतदान को लेकर कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिग के लिए दूरी बनाकर घेरा भी बनाया गया है.
जिस घेरे में खड़े होकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा एमएलसी चुनाव में रंगरा प्रखन में 325 मतदाता एवं गोपालपुर प्रखंड में 530 मतदाता हैं. रंगरा एवं गोपालपुर प्रखंड में एक एक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान को लेकर यहां भी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.