नवगछिया – अयोध्या में श्री राम मंदिर के भुमि पूजन के अवसर पर नवगछिया प्रखंड के खगड़ा गांव में दीपोत्सव मनाया गया. जिसमें गांव में अवस्थी काली मंदिर, बाबा भोले के मंदिर सहित बजरंगबली मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया. जहां पर रामभक्तों ने सबसे पहले 151 दीपक को जलाया गया. जिसके बाद मिठाई का भोग लगाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सभी लोगों को बधाई दी.
वहीं गांव में इस अवसर पर अखंड 24 घंटे का रामधुन किर्तन का भी आयोजन किया गया. जिसमें सबसे पहले विधि विधान से पूजा कर के अखंड ज्योति रामधुन की शुरुआत की गई. पंडित अश्विन कुमार ने बताया कि यह आयोजन अयोध्या में भव्य राम मंदिर का जो आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जो भूमि पूजन कर एक वर्षों पूरानी सपना सकार होने के अवसर पर किया गया है. इस अवसर पर पंडित विभाकर ठाकुर, अविनाश कुमार, अभिनव कुमार, बाबूल कुमार, आनंद राज, रौशन कुमार व अन्य कई लोग मौजूद रहे.