तीसरे अभियुक्त की जल्द होगी गिरफ्तारी : एसपी पूरण कुमार झा
नवगछिया। विगत 17 मई को परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया गांव के समीप वैभव होटल के पीछे पान दुकान संचालक झंडापुर शेख टोला निवासी मो. फारूक की हत्या के मामले में नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर छापेमारी कर कांड में शामिल दूसरे नामजद अभियुक्त झंडापुर शेख टोला निवासी मो. नौशाद उर्फ रसाद, पिता शेख इजराइल को खगरिया के महेशखूंट से गिरफ्तार किया।
नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि नवगछिया एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने इस हत्या के मामले को सुलझाते हुए दूसरे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया। नौशाद की गिरफ्तारी खगरिया जिला के महेशखूंट से की गई। इस गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा गठित टीम एवं डीआईयू टीम को पुरस्कृत करने की बात कही गई है। साथ ही एसडीपीओ ने तत्काल उद्भेदन के लिए इन्हें भी पुरस्कृत करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। छापेमारी में परबत्ता थानाध्यक्ष पुअनि शंभु कुमार, सशस्त्र बल एवं डीआईयू टीम नवगछिया शामिल थे।
पुत्र के बयान पर हत्या का मामला दर्ज
पड़ोस की महिला से अवैध संबंध की चर्चा से आक्रोशित मो. फूलो ने प्लान के साथ घटना को अंजाम दिया
घटना के बाद वादी महताब आलम, पिता मो. फारूक, थाना झंडापुर जिला भागलपुर के बयान के आधार पर उनके पिता मो. फारूक के अपहरण के आवेदन पर परबत्ता थाना कांड संख्या 92/24 धारा 363/365 के तहत मोहम्मद रसाद, मोहम्मद फूलो, पिता मुसन शेख, और मोहम्मद सनोवर, पिता शेख इसराफील, तीनों साकिन झंडापुर, जिला भागलपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी नामजद अभियुक्त मोहम्मद फूलो को घटना के कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार किया गया। उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अपहृत मोहम्मद फारूक का शव मृतक के किराना दुकान, जो कि परबत्ता थाना अंतर्गत वैभव होटल के सामने स्थित है, से करीब 45 मीटर दक्षिण नेशनल हाईवे के बायें ओर स्थित झाड़ी से बरामद किया गया। पुनः रविवार को इस कांड के अन्य नामजद अभियुक्त मोहम्मद नौशाद उर्फ रसाद, साकिन थाना झंडापुर जिला भागलपुर को महेशखूट जिला खगड़िया से गिरफ्तार किया गया। उसने भी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कुछ अहम जानकारी दी है जिसका सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। घटना का कारण यह है कि मृतक अभियुक्त फूलो के संबंध में जगह-जगह एक औरत से अवैध संबंध के बारे में लोगों को बताता रहता था। जिससे क्षुब्ध होकर प्राथमिकी अभियुक्तों द्वारा योजना बनाकर मोहम्मद फारूक (उम्र 50 वर्ष) की हत्या कर दी गई। प्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद फूलो का आपराधिक इतिहास है जिसके लिए रिकॉर्ड का अवलोकन किया जा रहा है। शेष एक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।